img-fluid

MP: कांग्रेस के जमाने में न सड़कों का पता था, न बिजली काः शिवराज

October 20, 2021

अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के जमाने में न सड़कों का पता था, न बिजली का। तभी तो लोग कहते थे कि जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बातें मंगलवार शाम को जोबट विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रशेखर आजाद नगर में पार्टी उम्मीदवार सुलोचना रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे-बेटियां प्रदेश के विभिन्न जिलों में पढ़ने के लिए जाते थे और किराये पर कमरा लेकर पढ़ते थे। कई बच्चे धन के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते थे। हमने मुख्यमंत्री छात्रगृह योजना बनाकर कमरे का किराया देने की व्यवस्था की। कांग्रेस ने हमारी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का पाप किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नर्मदा मैया के जल को लिफ्ट करके हमने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया और कांग्रेस कहती थी कि यह असंभव है। जो किसान कपिल धारा के कुओं के लाभ से वंचित रह गये हैं, उनके लिए नियमों में बदलाव कर कुएं खोदवाये जायेंगे। अलीराजपुर के गांव-गांव के घर-घर में पाइपलाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल दिया जायेगा, इस पर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर काम चल रहा है।


उन्होंने कहा कि ‘राशन आपके द्वार’ के तहत अब घर-घर राशन पहुंचाया जायेगा। इसके लिए जो गाड़ी लगेगी, उसके लिए सरकार मार्जिन मनी देकर युवाओं को गाड़ी का मालिक बनायेगी, ताकि हमारे जनजाति बेटे भी रोजगार पा सकें। मैं आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बहन सुलोचना जी को भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिये।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार शाम को अलीराजपुर के भूरियाकुआं चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बोहरा समाज के बंधुओं को ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने 50 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए हैं। जनता हमारे साथ है और हमें पूर्ण विश्वास है कि इस उपचुनाव में सभी सीटों पर हमारी जीत निश्चित है। हमें जनता का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करेंगे और सफलता हम ही मिलेगी। हमने जनजाति समुदाय के भाई-बहनों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। अब उन्हें राशन लेने के लिए खुद नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि राशन उनके द्वार तक पहुंचाया जाएगा। राशन आपके द्वार योजना शुरू की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP: शिवराज सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा का किया बंटाढारः कमलनाथ

    Wed Oct 20 , 2021
    – प्रदेश के 21 हजार स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक, 87 हजार स्कूली शिक्षकों की जरूरत भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिक्षा व्यवस्था (Education system) पर भाजपा (BJP) को घेराव किया है। उन्होंने मंगलवार देर शाम जारी बयान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved