
नलखेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत भारत में 100 करोड़ से अधिक नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान देश के फ्रंट लाइन वर्कर डॉक्टर, नर्सेस एवं चिकित्सा सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों का है। नगर के ऐसे कोरोना योद्धाओं का स्वागत भाजपा द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। भारतीय जनता पार्टी मंडल नलखेड़ा द्वारा देश में 100 करोड़ से अधिक टीके लगने पर शुक्रवार को शासकीय चिकित्सालय नलखेड़ा पर डॉक्टर, नर्स एवं चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों पर उनका स्वागत तथा अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved