बड़ी खबर व्‍यापार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हुआ 1.49 अरब डॉलर से बढ़कर 641 अरब डॉलर

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में लगातार दूसरे सप्ताह में 1.49 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 641 अरब डॉलर पर पहुंच गया। जबकि इससे पिछले सप्ताह में चार सप्ताह की गिरावट से उबरते हुये 2.04 अरब डॉलर बढ़कर 639.51 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।


इस संबंध में रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 95 करोड़ डॉलर बढ़कर 577.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 55 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.24 अरब डॉलर पर रहा। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 60 लाख डॉलर बढ़कर 5.23 अरब डॉलर हो गया।

Share:

Next Post

एयरपोर्ट पर सहेजेंगे बारिश का पानी, पास की कॉलोनियों को नहीं होगी परेशानी

Sun Oct 24 , 2021
एयरपोर्ट अथारिटी ने ऑपरेशनल एरिया में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए जारी किए टेंडर, अभी यहां का पानी आसपास की कॉलोनियों और खेतों में भर जाता है इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के ऑपरेशनल एरिया (Operational Area) में अब बारिश के पानी को सहेजा जाएगा। इससे […]