
उज्जैन। महाकाल के सामने स्थित 11 मकानों का मुआवजा सोमवार को डल जाएगा तथा यह राशि 13 करोड़ रुपए से अधिक है। नए भू अर्जन नियमों के अनुसार प्रभावित मकान मालिकों को अच्छी राशि सरकार देती है ताकि उन्हें नुकसान न हो। स्मार्ट सिटी योजना के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण किया जा रहा है और इसी के तहत मंदिर के बाहर मैदान बनेगा। बताया जाता है कि 11 मकान मालिकों में से तीन मकान मालिक को भी कुछ आपत्तियाँ हैं। उन आपत्तियों का निराकरण कर उनके खाते में पैसे बाद में डाले जाएँगे। पहले जिनके कागजात पूरे हैं और कोई आपत्ति नहीं है उनके खातों में पैसे डाल दी जाएँगे।
गिरफ्तारी से बचने के लिए हिंदू बनकर रह रहा था, कल पकड़ा गया
उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने कल कानीपुरा रोड पर रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो कई सालों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निकला हुआ था। पुलिस ने बताया कि हाटपिपल्या का रहने वाला है और आरोपी मुस्लिम समाज का है लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना हिंदू नाम रख लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved