
उज्जैन। जीडीसी के चित्रकला विभाग द्वारा शनिवार को अर्न विथ लर्न के अंतर्गत छात्राओं द्वारा करवे निर्मित किए गए एवं विभाग की छात्राओं द्वारा मेहंदी लगाई गई। शुभारंभ संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. एचएन अनिजवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था से डॉ. अनीता मनचंदिया, डॉ. हेमंत गहलोज, डॉ. निर्मला गुप्ता, डॉ. रश्मि भार्गव, डॉ. नमिता जैन, डॉ. भारती श्रीवास्तव, डॉ. समिना कुरैशी, डॉ. नीता तिवारी, डॉ. हेमलता जोशी आदि छात्राओं को प्रोत्साहित हेतु उपस्थित हुए। संचालन चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वानखड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत शाह, डॉ. डॉली रोचलानी विभाग से व्यवस्था में उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved