
उज्जैन। आज सुबह मंगलनाथ पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी और वह डूब गया। सुबह आत्महत्या का यह नजारा कई लोगों ने देखा लेकिन कोई बचा न सका। पुल के नीचे शिप्रा गहरी है तथा उसकी लाश निकली। मृतक कृषि उपज मंडी में काम करता था। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब एक युवक मंगलनाथ पुल पर पहुँचा और वह कूदने की कोशिश करने लगा जिस पर वहाँ मौजूद लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और सीधे पानी में छलांग लगा दी। यह देख लोगों की वहाँ पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved