img-fluid

भारत में धूम मचानें को नए अवतार में आ रही Mahidra की ये 3 जबरदस्‍त कार, मिलेंगें जबरदस्‍त फीचर्स

October 26, 2021

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में एक से बढ़कर एक कार लॉन्‍च हो रही है। अब भारत में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर रही हैं या लॉन्च करने वाली हैं। इनमें Maruti Suzuki और Tata Motors के साथ ही Mahindra & Mahindra की कई धांसू कारें हैं। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि जल्द ही भारत में महिंद्रा की 3 धांसू एसयूवी नए अवतार में आ रही हैं। जी हां, जल्द ही Next Generation Mahidra Scorpio और New Gen Mahindra XUV500 के साथ ही Next Generation Mahindra Bolero भी आ रही है। कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी धांसू एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च की है।

लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि भारत में जल्द ही देसी कंपनी महिंद्रा की 3 धांसू एसयूवी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आ रहे हैं, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होंगे। अब जानकारी आ रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 को अगले साल के शुरुआती कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। समय-समय पर इन नेक्स्ट जेनरेशन कारों की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिख जाती है। फिलहाल, आपको बताते हैं कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, नई बोलेरो और नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 की संभावित खूबियां।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्या कुछ खास?
अपकमिंग New Mahindra Scorpio को अगले साल बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। इसमें पहले की अपेक्षा ज्यादा स्पेस के साथ ही ऑटोनोमस फीचर्स भी दिखेंगे, जिससे ड्राइविंग आसान हो जाएगी। इसका 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन 155bhp तक की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।


नई एक्सयूवी500 में बहुत कुछ नया मिलेगा
भारत में Next-Gen Mahindra XUV500 को अगले साल पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें इसकी साइज, सीट समेत कई सारे एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स होंगे। इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से होगा। अपकमिंग एक्सयूवी500 को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में Next Generation Mahindra Bolero भी लॉन्च होगी, जिसमें बेहतर लुक और पावरट्रेन के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Share:

  • किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे, आज 11 बजे देशव्यापी विरोध का आह्वान

    Tue Oct 26 , 2021
    नई दिल्ली। किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे (11 months of Kisan Andolan completed) होने पर संयुक्त किसान मोर्चा Sanyukt Kisan Morcha (SKM) ने मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील और जिला मुख्यालयों पर देशव्यापी विरोध का आह्वान(call for nationwide protest) किया है। एसकेएम (SKM) ने एक आधिकारिक बयान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved