
इस्लामाबाद। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T-20 Cricket World Cup) में भारत(India) से मिली एकमात्र जीत की खुमारी पाकिस्तान (Pakistan) के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि उसके नेता-मंत्री अजीबोगरीब बयानबाजी करने में लगे हैं. गृह मंत्री के बाद अब इमरान खान (Imran Khan) के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Pakistan’s Information and Broadcasting Minister Fawad Chaudhry) ने अपनी ओछी सोच का प्रदर्शन किया है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच (Pakistan and New Zealand matches) को लेकर जब फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कुटिल मुस्कान के साथ बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा, ‘असल गुस्सा तो हमें न्यूजीलैंड पर ही था, ये इंडिया तो रास्ते में आ गया’. जब उनसे दुबई में मैच देखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बस इंडिया वाला हो गया, अब रोज-रोज क्या.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved