img-fluid

दूध उबालते समय बर्तन के ऊपर रखना चाहिए चम्मच, जानिए क्या है वजह

October 27, 2021

नई दिल्ली। दूध उबालना (Milk boiling) वैसे तो बहुत छोटा सा काम है लेकिन कई बार ये काम (Work) काफी बड़ा महसूस होने लगता है। खासकर तब जब आपको स्पेशली दूध उबालने के लिए किचन (Kitchen) में खड़ा होना पड़े और आपको किसी और काम को करने की जल्दी हो। मुश्किल ये है कि अगर आपका ध्यान किसी और काम को करने में है और आपने दूध उबलने रख दिया है, तो नज़र हटते ही ये बर्तन से बाहर आ जाता है और गैस चूल्हे के साथ किचन प्लेटफॉर्म सब गंदा कर देता है।

इसलिए कई बार लोग दूध उबालते समय बर्तन के ऊपर लकड़ी का चम्मच रख देते हैं। हो सकता है कि आपने भी ये ट्रिक कभी अपनाई हो, लेकिन क्या आप इसके पीछे छुपे लॉजिक के बारे में जानते हैं कि आखिर एक चम्मच दूध को उबलने से कैसे रोकता है? अगर नहीं तो आइये आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।


दूध उफन कर बर्तन से बाहर क्यों आता है
दूध के बर्तन पर लकड़ी का चम्मच रखने के पीछे क्या लॉजिक है। इसके पहले आपको बता दें कि आखिर दूध उबल कर बर्तन से बाहर क्यों आता है। वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाये तो दूध जैसे-जैसे गर्म होता जाता है। वैसे-वैसे दूध में मौजूद पानी ऊपर की ओर जाकर स्टीम में बदलने लगता है। इसके चलते बर्तन में नीचे की तरफ फैट और मिल्क प्रोटीन की एक मोटी परत बनने लगती है। ये परत मोटी होती जाती है जिसकी वजह से दूध इसको तोड़ नहीं पाता है और उबलने लगता है। फिर जैसे ही ये परत टूटती है दूध उफन कर बर्तन से बाहर चला जाता है।

दूध को बर्तन से बाहर आने से ऐसे रोकता है चम्मच
दरअसल जब दूध या किसी और चीज को उबलने के लिए रखा जाता है तो गर्म होने पर उसमें बुलबुले बनने लगते हैं। ये बुलबुले अगर एक ही जगह पर इकठ्ठा हो जाते हैं तो ये दूध में उबाल पैदा कर देते हैं, जिससे दूध बर्तन से बाहर निकलने लग जाता है. ऐसे में एक चम्मच या कलछी अगर दूध के बर्तन के ऊपर रख दी जाती है, तो इससे ये बुलबुले फूटते रहते हैं. इसकी वजह से दूध बर्तन से बाहर नहीं आ पाता है। अगर आपको भी किचन में खड़े रहकर दूध उबालने में समय खराब करना पसंद नहीं है तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

Share:

  • मोदी सरकार को हराने सोनिया गांधी बना रही मास्‍टर प्‍लान, जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेंगी बड़ी जिम्‍मेदारी

    Wed Oct 27 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party(BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (central government) के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कांग्रेस(Congress) बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अस्पसंख्यक समुदाय (Scheduled Castes and Tribes, Backward Classes, Minority Communities) के लोगों के अलावा महिलाओं को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved