img-fluid

Share Market : उच्चतम स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार

October 27, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) उच्चतम स्तर पर खुला। सेंसेक्स (Sensex) 61 हजार के पार पहुंचा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (nifty) 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट,एसबीआई, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को मजबूत रुख के साथ खुला था, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह नीचे चला गया। हालांकि, अंतिम घंटे में इसने फिर रफ्तार पकड़ी। अंत में सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत के लाभ से 18,268.40 अंक पर पहुंच गया।

Share:

  • आज Internet हुआ बैन, नहीं चलेगा Facebook और WhatsApp, ये है बड़ी वजह

    Wed Oct 27 , 2021
    जयपुर। राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर व अन्य जिलों में आज इंटरनेट (Internet) सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। इन जिलों में राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की आज यानी बुधवार को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved