
पणजी । भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Indian Tennis player) और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस (Leander Paes) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सदस्यता ग्रहण की (Joins) ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में आयोजित एक औपचारिक समारोह में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। हालांकि कोलकाता में पैदा हुए, पेस के पिता, वेस, मूल रूप से गोवा के हैं।
इस हाई प्रोफाइल खिलाड़ी का राजनीति में आगमन ऐसे समय में हुआ है जब तृणमूल कांग्रेस 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved