img-fluid

एचपी का संदेश ला देता है आंखों में आंसू, दीये से दीये जलाओ-छाया विज्ञापन

November 01, 2021

मुंबई । दीवाली के समय अलग-अलग कंपनियां अपने ब्रांड के लिए अलग-अलग तरीके से प्रचार करती हैं । ऐसे में एचपी का विज्ञापन बहुत ही वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर सभी लोग इस विज्ञापन की चर्चा कर रहे हैं । इस विज्ञापन की ख़ास बात है कि ये लीक से हटकर बनाया है । लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं । ये विज्ञापन लोगों को दिल को दिल से मिलाने वाला लग रहा है ।


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जूस की जूस की दुकान है । वो कोरोना काल से परेशान है । उसकी दुकान मेन मार्केट से हटाकर पीछे कर दिया गया है । ऐसे में एक शख्स आता है और उस बुजुर्ग की मदद करता है । उस बुजुर्ग की दुकान पर लोग आते हैं और जूस खरीदने लगते हैं । इस विज्ञापन में एक ख़ास मैसेज है, जिसे कैप्शन में लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- दीये से दीये जलाओ !

यह विज्ञापन बहुत प्यारा है । इसे देखने के बाद लगेगा कि हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए । विज्ञापन को बेहद ही सिंपल और शानदार बनाया गया है । इस वीडियो को एचपी ने अपने यूट्यूब पर लॉन्च किया है । विज्ञापन को 25 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है ।

Share:

  • रूस में फिर कोरोना डरा रहा, बीते 24 घंटों में 40,993 नए केस, एक हजार से ज्यादा ने दम तोड़ा

    Mon Nov 1 , 2021
    नई दिल्ली। दुनियाभर में जमकर तबाही मचा चुका कोरोना वायरस (Corona virus)कई जगह अभी भी मुसीबत बना हुआ है. रूस (russia) में लंबे समय बाद कोरोना वायरस(Corona virus) के सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज (Highest daily cases reported) किए गए हैं. राष्ट्रीय कोरोना वायरस टास्क फोर्स (national corona virus task force) ने रविवार को 40,993 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved