
भोपाल। सतना में धर्मांतरण के शक में बवाल कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। चर्च में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा कर रहे बजरंगियों ने महिला पुलिस कांस्टेेबल पर हाथ उठा दिया। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जांच में धर्मांतरण के आरोप सहीं नहीं पाए। बजरंगियों का हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सीएसपी ने सुबह बजरंग दल कार्यकर्ताओं को वहां से चलता कर दिया। शाम को थाने में बयान होने लगे। इसी दौरान बजरंग दल ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। वहां मौके पर महिला कर्मी पर किसी ने हाथ उठाया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस बजरंगियों पर टूट पड़ी। पिटाई का वीडियो भी समाने आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved