
इंदौर। एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या (suicide) के बाद उसके मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिनकी पुलिस (police) जांच कर रही है। ससुराल वाले संपन्न होने के बावजूद उससे दहेज (dowry) की मांग कर रहे थे। उसे बेटी हुई तो प्रताडऩा और भी बढऩे लग गई। बेटी को जन्म के समय मारने की भी कोशिश की थी।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि गणेश नगर (Ganesh Nagar) में रहने वाली भारती पति आशाराम को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। भारती के पिता का कहना है कि उसने बेटी की शादी एक संभ्रांत परिवार में की थी। जंवाई के पास करीब 50 एकड़ जमीन थी। आरोप है कि इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज (dowry) के लिए प्रताडि़त करते थे। जब भारती को बेटी हुई तो उनकी प्रताडऩा और बढ़ गई। पति और ससुरालवालों ने उसे जहरीला पदार्थ देकर मारने की कोशिश भी की, लेकिन इलाज के कारण उसकी जान बच गई। करीब डेढ़ साल से भारती को मायके ले आए थे। वे उसे वापस ले जाने को राजी नहीं हो रहे थे, जिसके चलते भारती तनाव में रहती थी और रात को उसने यह कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि भारती का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम (Post mortem) चल रहा है। पुलिस मामले में पंचनामा बनाकर परिजनों के बयान ले रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved