
नई दिल्ली । दिवाली (Diwali) से पहले राजधानी की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक युवक राजीव चौक (Rajiv Chowk) के एक शोरूम में घुसा और खुद के पास बम होने की अफवाह (Rumor of bomb) फैला दी। इस शख्स ने धमकी दी कि वह इलाके को बम से उड़ा देगा। पुलिस ने इस युवक को अब अपनी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान 32 वर्षीय कमल आर्या के तौर पर हुई है जो फरीदाबाद में रहता है और मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा का है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजीव चौक स्थित वन प्लस के शोरूम में एक युवक घुसा है जो बम धमाका करने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
एहतियातन पुलिस ने पूरे इलाके की जांच बम निरोधक दस्ते से करवाई। फिलहाल यह शख्स पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved