मुरैना। अचानक पटाखों की दुकान में आग (fire in firecracker shop) लगने से तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, वहीं एक दुकान का भी अधिकांश सामान जल गया। आगजनी के दौरान पोरसा नगर पालिका की दमकल आधा घंटा की देरी से पहुंची। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग के साथ-साथ दुकानदारों ने प्रयास कर अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। इन चार दुकानों में आगजनी से लगभग 5 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved