
-भाजपा कार्यकर्ता जनता, सरकार और संगठन के बीच सेतु का काम करे
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आम आदमी के मन में विश्वास का सेतु बनने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कार्यकारिणी के समापन सत्र को संबोधित करते हुए तमाम बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री के सम्बोधन के महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन संबोधन में प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में भाजपा की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को सामान्य आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है।
यादव ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आगामी विधान सभा चुनावों में विजय का संकल्प लिया गया। पार्टी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हमारी गरीब कल्याणकारी और विकासोन्मुखी सरकार है। हम अपनी सरकारों के विकास कार्य और संगठन की मजबूती के बल पर इन राज्यों में बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं और तमाम सर्वे भी इसी बात की ओर इशारा कर रहे हैं।
यादव ने कहा कि चुनाव वाले पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रभारियों ने प्रेजेंटेशन दिया। भाजपा पंजाब की सभी विधानसभा सीटों पर भी चुनाव लड़ेंगी। दूसरे सत्र में गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा आने वाले समय में भाजपा चुनाव के संबंध में पूरा विषय रखा गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आने वाले समय में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस तैयारी के साथ सारे विषयों को रखा गया। प्रधानमंत्री ने चुनावी राज्यों में पार्टी इकाइयों और सरकारों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये संकेत हैं कि पार्टी सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
बैठक के प्रारंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया, जिसका पार्टी के छह नेताओं ने समर्थन किया। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में विभिन्न वैश्विक मंचों पर भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र की उभरकर आई है। कोरोना संकट के दौर में भारत के सामर्थ्य और क्षमताओं से पूरी दुनिया परिचित हुई है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं को बैठक की जानकारी दी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुल 18 विषयों पर चर्चा हुई। प्रस्ताव में किसानों के हित में उठाये गये कदमों की चर्चा हुई। पार्टी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है। वहीं विपक्ष की राजनीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उनकी राजनीति केवल ट्वीट से चलती है।
आगे उन्होंने कहा कि इस बात की भी चर्चा हुई कि 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी तरीके से सरकार चलाने के लिये अनेक कदम उठाये गये हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
वित्त मंत्री ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर के सर्वांगिण विकास के लिए 56,201 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाएं चल रही हैं।” आगे उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 2,081 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, 2014 से सितम्बर 2021 तक केवल 239 नागरिकों की जान गई है। इससे यह बात साबित होता है कि अब जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित हो चुकी है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल ट्वीट से चल रही है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान की आज पूरी दुनिया में सराहना हो रही है।
जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच वहां अलग-अलग आतंकवादी घटनाओं में 2081 नगरिकों की मौत हुई थी, जबकि 2014 से सितंबर 2021 तक 239 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। इससे यह बात साफ होती है कि जम्मू और कश्मीर में शांति बहाल हुई है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण का हवाला देते हुए एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इन दिनों कुछ लोग किसानों के विषय में अनेक बातें कर रहे हैं। मैं तथ्यों के आधार पर कहता हूं कि जब 2014 में हमारी सरकार आयी तो किसानों के लिए बजट में सिर्फ 23 हजार करोड़ रुपये व्यय करने की व्यवस्था थी। लेकिन पिछली बार वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया, उसमें किसानों के लिए 01 लाख, 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
कोरोना महामारी का संदर्भ देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण का कार्य हो चुका है। कुल आबादी के 30 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। डब्ल्यूएचओ भी भारत द्वारा निर्मित को-वैक्सीन को मान्यता दे चुका है।
उन्होंने कहा कि “यह सब भारतीय लोगों के कोरोना महामारी से लड़ने के सामूहिक प्रयास से संभव हुआ है। आज प्रधानमंत्री उसी का नेतृत्व करते हुए एक मिसाल बने हैं। भाजपा कार्यसमिति ने उनकी इस पहल पर देश की ओर से विशेषकर पार्टी की ओर से उनका आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद दिया।”
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 36 संगठनात्मक इकाई के 342 सदस्य प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
इससे पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षीय उद्बोधन के हवाले से अपनी बात रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा, “इन दिनों कुछ लोग किसानों के विषय में अनेक बातें कर रहे हैं। मैं तथ्यों के आधार पर कहता हूं कि जब 2014 में हमारी सरकार आयी तो किसानों के लिए बजट में सिर्फ 23 हजार करोड़ रुपये व्यय करने की व्यवस्था थी। अब पिछली बार वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया, उसमें किसानों के लिए 01 लाख, 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
कोरोना महामारी का संदर्भ देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण का कार्य हो चुका है। कुल आबादी के 30 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। डब्ल्यूएचओ भी भारत द्वारा निर्मित को-वैक्सीन को मान्यता दे चुका है। उन्होंने कहा “यह सब भारतीय लोगों के कोरोना महामारी से लड़ने के सामूहिक प्रयास से संभव हुआ है। आज प्रधानमंत्री उसी का नेतृत्व करते हुए एक मिसाल बने हैं। भाजपा कार्यसमिति ने उनकी इस पहल पर देश की ओर से विशेषकर पार्टी की ओर से उनका आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद दिया।”
भाजपा के मजबूत होते जनाधार की तरफ संकेत करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की जनता का धन्यवाद किया है, जहां भाजपा को लोगों ने स्वीकार कर मजबूत आधार दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस को लगातार दो उपचुनाव में हराना और अभी-अभी हजूराबाद में जितने मतों के अंतर से वहां के नागरिकों ने भाजपा को जिताया है, वह अपने-आप में तेलंगाना में बदल रही राजनीति का द्योतक है।
बैठक में जम्मू और कश्मीर की विशेष तौर पर चर्चा हुई। मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में होने वाले सर्वांगीण विकास की सराहना की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बूथ स्तर तक सुनने-सुनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायगी। इसके साथ-साथ अगले छह महीने में बूथ कमेटी के साथ पेज कमेटी का गठन देशभर में किया जाएगा, जिसकी शुरुआत गुजरात में हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चल रही है। बैठक में 36 संगठनात्मक इकाई के 342 सदस्य प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved