
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस से करीब सवा करोड़ रुपये की स्मैक बरामद (Smack recovered) की है। साथ ही बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, हजारों की नकदी, कई मोबाइल फोन और कार भी बरामद हुई है। पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 शातिर स्मैक तस्कर नशे की खेप शहर में बेचने की फिराक में हैं। इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और तीनों तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी के मुताबिक पकड़े जाने पर जब तस्करों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को 1150 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1.25 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इन तीनों के कब्डे से 58500 रुपये नगद, 13 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक कांटे, 3 अवैध तमन्चे 315 बोर, जिन्दा खोखा कारतूस और एक गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों के लिंक कई बड़े तस्करों के साथ हो सकते हैं। पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग नशे की खेप कहां से लाते थे और कहां कहां सप्लाई कर रहे थे। इनका नेटवर्क सहारनपुर शहर के साथ-साथ कहां फैला हुआ है।
बता दें कि सहारनपुर के थाना मंड़ी, थाना कुतुबशेर और थाना सदर बाजार क्षेत्र में इन दिनों ड्रग्स की बिक्री जोरों पर हैं। खासकर शहर के बाहरी इलाकों में नशे का कारोबार करने वाले सक्रीय हैं। जिनके साथ पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं। अब देखना है कि सहारनपुर पुलिस इन शातिर नशे के सौदागरों पर कैसे लगाए लगाएगी?।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved