img-fluid

petrol and diesel के दाम स्थिर, कच्चा तेल 85 डॉलर के करीब

November 10, 2021

नई दिल्ली। दुनियाभर में कच्चे तेल (Crude oil) की मांग बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गयी है। हालांकि, घरेलू बाजार में इसका असर अभी देखने को नहीं मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (public sector oil marketing companies) ने लगातार छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम (price of petrol and diesel) में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 103.87 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्राल 95.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 116.34 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि इस समय दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 1.14 डॉलर चढ़कर 84.78 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया, जबकि पिछले हफ्ते इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 2.01 डॉलर की तेजी के साथ 84.15 डॉलर पर पहुंच गया है।

Share:

  • हंगामेदार होगा संसद का शीतकालीन सत्र, लखीमपुर खीरी, राफेल, महंगाई जैसे मुद्दों से विपक्ष करेगा सरकार पर वार

    Wed Nov 10 , 2021
    नई दिल्ली। नवंबर के अंत में शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र(winter session of parliament) में उत्तर प्रदेश से जुड़ा लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Khiri) कांड छाया रहेगा। विपक्ष (Opposition) खासतौर पर इस मामले में सरकार को घेरने की रणनीति (strategy to corner the government) बना रहा है। इसके अलावा राफेल सौदे(Rafale deal) में हुए नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved