
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद राजनीतिक दल अब जीत वाले क्षेत्रों में मतदाताओं का आभार जताने और धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंच रहे हैं। कमलनाथ ने रैगांव पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले पृथ्वीपुर में हार को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पृथ्वीपुर में चुनाव जीता नहीं बल्कि लूटा था। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज पृथ्वीपुर में जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंच रहे हैं। उनके साथ निवाड़ी के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।
वीडी रैगांव में करेंगे सभा
भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में कांगे्रस के गढ़ पृथ्वीपुर में सेंध लगाई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव परिणाम के बाद पहली बार उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। वीडी यहां एक आयोजन में क्षेत्र की जनता को भाजपा की जीत के लिए धन्यवाद देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved