
इंदौर। इंदौर से अहमदाबाद (Indore to Ahmedabad) और हैदराबाद (Hyderabad) के बीच उड़ानों का संचालन करने वाली ट्रू जेट कंपनी का आना एक बार फिर टल गया है। कंपनी 15 नवंबर से अपनी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में थी, लेकिन अब कंपनी (company) ने इसे इस माह आगे बढ़ा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि संभवत: 15 दिसंबर से इंदौर (Indore) से अहमदाबाद के बीच सुबह और रात की उड़ान शुरू की जाएगी।
केंद्र सरकार central government) द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना के अंतर्गत इंदौर से शुरू हुई ट्रू जेट एयरलाइंस (Airlines) द्वारा इंदौर से अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए उड़ानों का संचालन किया जाता था। पहले लॉकडाउन के समय कंपनी ने अपनी उड़ानों को बंद किया था। इसके डेढ़ साल बाद 1 सितंबर से कंपनी ने दोबारा इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ान की शुरुआत की थी, लेकिन करीब 20 दिन ही उड़ान का संचालन करने के बाद कंपनी ने इसे एक बार फिर बंद कर दिया था। कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से उड़ानों को बंद किए जाने की जानकारी दी थी। पहले कंपनी ने सिर्फ 30 अक्टूबर तक उड़ानों को बंद किए जाने की बात की थी। बाद में कहा गया था कि 15 नवंबर से उड़ानें शुरू की जाएंगी, लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर उड़ानों को शुरू करने की योजना को आगे बढ़ा दिया है।
इंडिगो की फ्लाइट के कारण बंद हुई उड़ान
ट्रेवल एजेंट्स ने बताया कि पहले अहमदाबाद मार्ग पर सिर्फ ट्रू जेट की ही फ्लाइट चलती थी, जिससे कंपनी को काफी फायदा होता था, लेकिन बाद में इंडिगो द्वारा फ्लाइट शुरू किए जाने के बाद कंपनी को यात्री कम मिलने लगे और मुनाफा भी कम हो गया। इसी कारण कंपनी ने फ्लाइट को बंद किया है।
15 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी
इस संबंध में कंपनी के प्रभारी नेमिश भट्ठड़ ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट से उन्हें फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन अहमदाबाद में कुछ दिनों के लिए रनवे बंद किए जाने की घोषणा के चलते उड़ानों को री-शेड्यूल किया गया था। साथ ही कुछ और भी कारणों के चलते इस फ्लाइट को अभी शुरू नहीं किया जा रहा है। कंपनी की योजना है कि 15 दिसंबर से एक बार फिर इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ानों की शुरुआत की जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved