
वेस्ट से बेस्ट में भी आगे बढ़ रहा है इन्दौर
उद्यानों के बाद अब सडक़ों के हिस्से संवारने का जिम्मा उठाया
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) में कई एनजीओ (NGO) की टीमें कमाल के काम कर रही हैं। पहले बगीचों (Gardens) को कबाड़े से संवारा गया और अब फुटपाथ (Footpath) और लैफ्ट टर्न (Left Turn) को बेकार पड़ी लकडिय़ों (wood) से आकृति देकर संवारने का सिलासला एबी रोड के कई हिस्सों से शुरू किया गया है।
संगम नगर(Sangam Nagar), पंचम की फेल पल्हर नगर (Palhar Nagar) सैफी नगर किला मैदान शेखर नगर, विश्राम बाग उद्यान सहित कई स्थानों पर कबाड़ में पड़े टायर ट्यूब को अलग-अलग रूप देकर उन्हें उद्यानों में सजाया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह सिलसिला अभी भी कई उद्यानों में चल रहा है। कुछ दिन पहले निगम ने कबाड़ा से बनी वस्तुओं की गांधी हाल की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें कई एनजीओ की टीमों ने कबाड़ (Junk) से बने उत्पादों को बेचकर लाखों की कमाई भी की थी।

ट्रेंचिंग ग्राउंड जाकर ढूंढती है टीमें काम की वस्तुएं
एनजीओ की टीमें निगम के लिए काम करने के दौरान सबसे पहले अलग अलग स्थानो पर पड़े भंगारों के साथ-साथ विभिन्न सामग्रियों को देखने पहुंचती है और फिर अपने काम की चीजें वहां से निकालकर उसे अपने हिसाब से अलग-अलग रूप देने की तैयारी में जुट जाते हैं। कुछ दिनों पहले टीम के द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) और झोनलों पर पड़ी पुरानी लकडिय़ों (wood) को इकट्ठा किया गया और उनकी अलग अलग कलाकृतियां (Artifacts) बना दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved