
उज्जैन। पंचायत चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक और नया आदेश जारी किया है, जिसमें अब अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाना है। हालांकि जिन अधिकारियों का आगामी 6 महीने में रिटायरमेंट होना है, उन्हें इससे मुक्त रखने के आदेश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मतदाता सूची से लेकर अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे है। इसके पहले चरण में अधिकारियों से निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए थे। उज्जैन में भी कुछ विभागों में ट्रांसफर किए गए, जिसमें क्राइम ब्रांच, यातायात थाने के अधिकांश सिपाही प्रभावित हुए हैं।
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इन्हें अपने गृह जिले में ट्रांसफर न किया जाए। अब अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर आदेश दिए गए हैं। कल चुनाव आयेाग द्वारा जारी एक आदेश में अक्टूबर 2021 के हिसाब से एक ही स्थान पर पिछले तीन सालों से जमे पुलिस विभग के अधिकारियों को हटाकर दूसरे स्थान पर पदस्थ करने क लिए कहा गया है। आदेश में लिखा है कि पंचायत चुनाव में जिन अधिकारियों को लगाया जाना है, उनमें पुलिस के वरिष्ठतम अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीयर पुलिस अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए यह निर्देश लागू होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved