img-fluid

बाईक सवार को टक्कर मारकर किराना दुकान में जा घुसा आपे

November 15, 2021

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत कंदराखेड़ा में बीती रात एक तेज रफ्तार ऑपे ने जमकर तांडव मचाया। आपे के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे जा रहे मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, इसके बाद रिवर्स कर आपे को किराना दुकान में घुसा दिया, जिससे दुकान का पूरा माल क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चालक को धर दबोचा और उसकी तबीयत से धुनाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि परियट निवासी 27 वर्षीय रवि पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी चाचा की कंदराखेड़ा में सोनू किराना के नाम से दुकान है।


रात्रि 9 बजे के करीब आपे क्रमांक एमपी-20 जीए-9140 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे जा रहे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-20 एनई-9852 के चालक को टक्कर मार दी, जिससे वह बाईक सहित गिर गया और उसके शरीर पर गंभीर चोटे आ गई। इसके बाद आपे चालक ने रिवर्स कर आपे को उसकी चाचा की किराना दुकान में घुसेड़ दिया, जिससे दुकान का सामान टूट-फूट गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Share:

  • हमेशा याद रखा जाएगा बिरसा मुंडा का बलिदान

    Mon Nov 15 , 2021
    जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जेएनकेविवि में हुआ मुख्य कार्यक्रम, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा जबलपुर। युवा स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती आज बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। उक्त आदिवासी नेता की जयंती व अवसर पर जहां भोपाल में पीएम का कार्यक्रम हुआ तो वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved