img-fluid

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर फुल लॉकडाउन के लिए तैयार केजरीवाल सरकार

November 15, 2021

 

नईदिल्ली । दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने अपने एक हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) को बताया कि वह वायु प्रदूषण (Air pollution) को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में फुल लॉकडाउन (Full lockdown) लगाने के लिए तैयार (Ready) है। राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 15 नवंबर, सोमवार को बहुत खराब श्रेणी पाई गई। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 है।


इसको लेकर सर्वोच्च अदालत में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने हलफनामे में सुझाव दिया कि अगर पड़ोसी राज्यों के एनसीआर क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लागू किया जाये तो ही दिल्ली में लॉकडाउन सार्थक होगा, वहीं दिल्ली सरकार के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि पूरा हलफनामा किसानों को कोसने को लेकर है और प्रदूषण का पूरा कारण आखिर पराली कैसे हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हलफनामे पर फटकार लगाते हुए कहा इस तरह की बहाने बाजी से हम बाध्य हो जाएंगे कि आपके प्रदूषण के लिए फंड और उसके स्लोगन पर खर्च पर ऑडिट कराने की बात सोचें। यह ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैसी उम्मीद कार्यपालिका से होती है वैसी सामने नहीं आती।

केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और उत्तरी राज्यों में वर्तमान में पराली जलाना प्रदूषण का प्रमुख कारण नहीं है, क्योंकि यह प्रदूषण में केवल 10% योगदान देता है। इसके अलावा प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को तीन सुझाव दिए गये। जिसमें ऑड-ईवन वाहन योजना को लागू करना, दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना, और सख्त लॉकडाउन शामिल है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गौर करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण धूल, भारी वाहनों का यातायात और उद्योग हैं। कहा कि अगर सरकार द्वारा सही समय पर कदम उठाए जाते हैं, तो प्रदूषण को कम स्तर पर कंट्रोल किया जा सकता था।

बता दें कि दिल्ली सरकार और केंद्र की तरफ से दिए गए सुझावों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए किन उद्योगों, किन वाहनों और किन बिजली संयंत्रों को चलने से रोका जा सकता है। और अगर ऐसी स्थिति हुई तो आप लोगों को वैकल्पिक बिजली कैसे उपलब्ध करा सकते हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निर्माण, गैर-जरूरी परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और घर से काम लागू करने जैसे मुद्दों पर मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। वहीं इसपर अगली सुनवाई 17 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र द्वारा मंगलवार को होने वाली आपात बैठक में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिवों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा है।

Share:

  • PM मोदी बोले- 'जनजातीय समाज के बारे में देश को अंधेरे में रखा गया, सरकार चलाने वालों ने स्वार्थ को दी प्राथमिकता'

    Mon Nov 15 , 2021
    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनजातीय महासम्मेलन के दौरान सभी को बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में जनजातीय समाज का बहुत योगदान है, लेकिन उनके इतिहास को अंधेरे में रखा गया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जनजातीय समाज के बारे में देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved