img-fluid

UP: कासगंज में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस ने पांच लोगों को कुचला, 3 की दर्दनाक मौत

November 17, 2021

कासगंज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (kasganj) जिले में एक बार फिर चल रहीं बसों की अनियंत्रित रफ्तार (uncontrolled speed of buses) मौत का सबब बनी है। एक बस ने राह चलते 5 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत गई। इस हादसे में 2 लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया।

घटना जनपद कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के मालगोदाम चौराहे की है, जहां एक अनियंत्रित बस कासगंज बस स्टैंड से एटा की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले तो सड़क किनारे पैदल चल रहे बृद्ध पति व पत्नी को कुचल दिया। इसके बाद बस ने एटा की ओर टर्न न लेकर मालगोदाम बाजार के संकरे रोड पर बस को दौड़ा दिया, जिससे वहां खड़े 3 और लोग इसकी चपेट में आ गए।


जानकारी के मुताबिक बृद्ध पति और पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं 1 अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने पर हुई। 2 अन्य घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कासगंज रोहन पी बोत्रे भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। एसपी बोत्रे ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मरने वालों में बृद्ध दंपति भी बताए जा रहे हैं, जो सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।

यह पूरी घटना जिस इलाके में हुई वह कासगंज शहर का एक घनी आबादी वाला मार्केट एरिया है, जहां पैदल व वाहन सवार लोगों की भारी आवाजाही रहती है। वैसे भारी वाहनों की निकासी के लिए कासगंज में दो अलग अलग वायपास मौजूद हैं। लेकिन बस स्टैंड शहर के बीचों बीच होने के कारण अधिकतर सवारी वाहन शहर से होकर ही गुजरते हैं। भरे ट्रैफिक में यह हादसे का कारण बनने लगा है।

Share:

  • air pollution: दिल्ली-NCR में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रकों की एंट्री बैन

    Wed Nov 17 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण की बढ़ती (increasing air pollution) मार का असर स्कूलों और कॉलेजों (Schools and colleges are affected) पर पड़ा है। कोविड की दूसरी लहर के चलते महीनों बाद इसी नवंबर में खुले स्कूल और कॉलेज एक बार फिर ऑनलाइन शिफ्ट हो गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved