img-fluid

कोरियर से मंगाया था सामान, बॉक्स खोला तो निकला जिंदा कोबरा

November 17, 2021

मुंबई: अगर आप कोरियर से अपने घर आया हुआ कोई बाक्स खोलें जिसके भीतर से फुंफकारता हुआ कोबरा (Cobra) सांप निकले तो ज़ाहिर है कि आपके होश उड़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ नागपुर (Nagpur) के ज्ञानेश्वर नगर में रहने वाले सुनील लखेटे के साथ जो सांप को देखकर सन्न रह गए.

दरअसल एक नामचीन कोरियर कंपनी (Courier Company) के जरिए सुनील के घर बेंगलुरू (Bengaluru) से आठ बाक्स डिलीवर किए गए थे. इन बक्सों में सुनील लखेटे की बेटी का वो सामान था जो बेंगलुरु बेस्ड कंपनी में नौकरी कर रही है.


बाल-बाल बची जान!
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुनील लखेटे की बेटी कई दिनों से नागपुर से ही वर्क फ्राम होम (WFH) कर रही थी. इसलिए बेंगलुरू का घर खाली कराने के बाद उनके एक परिचित ने कोरियर कंपनी से सामान भिजवाया गया. सुनील के घर आठ बाक्स में भरा सामान पहुंचा. एक एक कर जब चौथे बाक्स को खोला गया तो सांप के फुंफकारने की आवाज आई तो वहां मौजूद लोग डर गए. कुछ देर बाद उसमें से कोबरा सांप निकला जो घर के पास के नाले में चला गया. उन्होने सांप को तलाशने के लिए सर्पमित्र को भी बुलाया लेकिन वो नहीं मिला.

लगाए जा रहे ये कयास
दरअसल जिस बाक्स में से सांप निकला था उसमें छेद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि या तो सांप बैंगलुरू में पैकिंग के बाद बाक्स में घुसा या फिर जब नागपुर में कुरियर कंपनी के गोदाम में बाक्स पड़ा था तब घुस गया.

Share:

  • Airtel और Vi के जबरदस्त Plan, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा 730GB डेटा; जानिए बाकी Benefits

    Wed Nov 17 , 2021
    नई दिल्ली: Airtel और Vodafone-Idea के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जो फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म देने के साथ-साथ ज्यादा डेटा भी उपलब्ध कराता है. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए हैं, जो मोबाइल पर OTT पर मूवी और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. इन प्लान्स में ज्यादा डेटा के साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved