img-fluid

आने वाले चुनावों को देखते हुए कृषि कानूनों पर लिया गया फैसला : प्रियंका गांधी

November 19, 2021


लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों (3 agriculture laws) को वापस लेने (Withdraw) के लिए केवल इसलिए सहमत हुई (Agreed) थी, क्योंकि वह समझ गई थी कि आने वाले चुनावों (Coming elections) में उन्हें उलटफेर (Reversal) का सामना करना पड़ेगा।


उन्होंने कहा, “साल भर के आंदोलन के दौरान 600-700 किसानों के मारे जाने के बाद, प्रधानमंत्री अब कानूनों के लिए माफी मांग रहे हैं, लेकिन उन्होंने शहीद किसानों के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है। लखीमपुर की घटना के बारे में क्या हुआ और मंत्री को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है? हमें यह समझना होगा कि सरकार ने अपने फैसले को बदलने का निर्णय तब किया जब हाल के सर्वेक्षणों से पता चला कि यह सरकार अब नहीं आने वाली।”

यह पूछे जाने पर कि किसान अपना आंदोलन तुरंत वापस क्यों नहीं ले रहे हैं, कांग्रेस नेता ने कहा, “किसानों को ‘आतंकवादी’, ‘आंदोलनजीवी’, ‘गुंडे’ और ‘देशद्रोही’ जैसे नाम दिए गए हैं। वे सरकार पर एक मिनट में इतना आंख मूंदकर भरोसा क्यों करें? इसके अलावा, सरकार के पास अध्यादेश लाने का विकल्प है तो वह संसद सत्र की प्रतीक्षा क्यों कर रही है?”

प्रियंका ने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार को आखिरकार किसानों की ताकत का एहसास हुआ और यह भी कि किसानों से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर सरकार गंभीर है कि क्या हुआ है तो उसे आवश्यक कदम उठाने चाहिए। लखीमपुर की घटना में शामिल मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। किसानों की अन्य समस्याओं जैसे एमएसपी, उर्वरक की कमी और ऐसे अन्य मुद्दों को भी संबोधित किया जाना चाहिए।”

प्रियंका ने कहा कि उन्हें इस बात की भी खुशी है कि किसानों के आंदोलन के दौरान पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा रहा।

Share:

  • शाह ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया

    Fri Nov 19 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के तीन कृषि कानूनों (3 agriculture laws) को निरस्त करने (To cancel) के फैसले (Decision) का स्वागत (Welcomed) किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘कुशल राजनीतिज्ञ ‘ होने का परिचय दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved