
नई दिल्ली। गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार और फॉरेक्स मार्केट (Stock market and forex market) बंद रहे। इसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शुक्रवार को कोई करोबार नहीं हुआ।
कमोडिटी बाजार गुरु नानक जयंती के मौके पर सुबह बंद रहे, लेकिन शाम पांच बजे के बाद उनमें कारोबार शुरू हुआ। वहीं, बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज में अब सोमवार 22 नवंबर को फिर से कारोबार शुरू होगा। गौरतलब है कि इस साल कारोबारी दिन पर पड़ने वाले त्योहार के हिसाब से छुट्टी का आखिरी दिन है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved