
जयपुर । अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की नई टीम (New team) 11 कैबिनेट (11 cabinet) और 4 नए राज्यमंत्री (4 new ministers of state) आज शपथ लेंगे (Take oath today) ।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को केबिनेट मंत्री रघु शर्मा, हरीश चौधरी और राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफ़े सौंपे। राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से यह स्वीकार कर लिए। माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल होगा। कुछ मंत्रियों को छोड़कर ज्यादातर मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के विभाग भी कांग्रेस आलाकमान के स्तर पर तय किए गए हैं, जिनका फैसला शपथ ग्रहण समारोह के बाद लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved