
केरल (Kerala) के इडुक्की जिले के आदिमाली में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इडुक्की के एक युवक का गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप से खफा गर्लफ्रेंड ने युवक पर एसिड अटैक(acid attack) कर दिया। इस घटना में युवक की एक आंख की रोशनी चली गई है। तिरुवनंतपुरम के एक निजी चिकित्सालय(private hospital) में उसका उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना 16 नवंबर की है।
आरोप के मुताबिक तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram) जिले के पूजाप्पुरा निवासी अरुण कुमार पर आदिमाली इडुक्की जिले की निवासी 35 साल शीबा ने एसिड अटैक किया। एसिड अटैक में अरुण कुमार की एक आंख की रोशनी चली गई है। बताया जाता है कि शीबा अरुण कुमार की गर्लफ्रेंड थी और वो ब्रेकअप से नाराज थी।
अरुण कुमार और शीबा की मुलाकात सोशल मीडिया (social media) के जरिए हुई और दोनों में प्यार हो गया था। पुलिस ने कहा है कि शीबा, अरुण कुमार के दूसरी लड़की से शादी करने के फैसले को लेकर नाराज थी। शीबा इसे लेकर इतना भड़की कि उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। आदिमाली पुलिस ने मामला दर्ज कर शीबा को हिरासत में ले लिया है। अरुण का तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved