
भोपाल। कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिलों में प्रशासन द्वारा हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मंदसौर जिला प्रशासन ने कोरोनेा वक्सीन के दोनों सर्टिफिकेट लगाने वालों को सस्ती शराब देने का ऑफर दिया है। मंदसौर में शराब दुकान पर भी 10 प्रश छूट का आफर दिया जा रहा है पर इसके लिए दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी होगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों डोज लगने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर देशी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड पर 10 प्रश की छूट प्रदान की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved