
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी (TV actress turned politician Smriti Irani) कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट (guest) नजर आने वाली थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बिना शूटिंग किए ही लौट (Shooting cancel) गई हैं। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) यहां अपनी किताब ‘लाल सलाम’ (lal salam) के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर जाने ही नहीं(Guard did not let Smriti Irani inside) दिया। आखिरकार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को वापस लौटना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जब शूटिंग के लिए एंट्रेंस गेट पर पहुंचीं तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए इनवाइट किया गया है, वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, ‘हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved