
जबलपुर। मदन महल पुलिस ने उड़ीसा के सम्बलपुर से गांजे की खेप लेकर टे्रन से शहर पहुंचे दो तस्करों को मदनहल स्टेशन के बाहर धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 18 किलों 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों के पास से संबलपुर से नागपुर तथा नागपुर से जबलपुर का रेल टिकट भी मिला है। मदन महल पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक गांजा की खेप लेकर मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के बाहर चाय की दुकान के पास किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर टीआई मदन महल नीरज वर्मा ने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने घेराबंदी की और पेट फॉर्म नंबर 3 के बाहर चाय दुकान के पास खड़े दोनों तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रोहित बैन निवासी परसवाड़ा तथा दूसरे ने अपना नाम विवेक दुबे निवासी परसवाड़ा बताया है। तलाशी लेने पर आरोपी रोहित के कब्जे से 11 किलो 400 ग्राम तथा विवेक के कब्जे से 7 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। गांजा की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी गांजा कहां से लाए थे एवं शहर में किसको डिलेवर करने वाले थे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved