
आइजोल। भारत (India) का पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम (Mizoram) आज (शुक्रवार को) तड़के भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से कांप गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता (Earthquake Intensity) 6.1 रही. मिजोरम के अलावा बांग्लादेश (Bangladesh) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 6.3 मापी गई. भूकंप आते ही लोग सहम गए और घर से बाहर निकल आए.
बता दें कि भूकंप के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और राहत-बचाव कार्य में जुट गया है. भूकंप के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई है. लोगों से संयम रखने की अपील की गई है. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. भूकंप का असर भारत, बांग्लादेश, म्यांमार और चीन तक हुआ. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (European-Mediterranean Seismological Centre) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के चिट्टागोंग (Chittagong) से 175 दूर पूर्व दिशा में था. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.