img-fluid

अमेरिका में कोरोना ने मचायी तबाही, न्यूयॉर्क में लगाया गया ‘डिजास्टर इमरजेंसी’

November 27, 2021

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क(US state of New York) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ गई हैं. स्थिति को देखते हुए गवर्नर ने ‘डिजास्टर इमरजेंसी’ घोषित (Governor declares disaster emergency) कर दी है. गवर्नर (Governor) ने संक्रमण दर में आई बढ़ोतरी और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में आई तेजी का हवाला देते हुए राज्य में ‘डिजास्टर इमरजेंसी’ (disaster emergency) का ऐलान कर दिया. गवर्नर के आदेश का शीर्षक- “न्यूयॉर्क राज्य में आपदा आपातकाल की घोषणा” है.



आदेश में लिखा है, “मैं, कैथी होचुल, न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर, संविधान और न्यूयॉर्क राज्य के कानूनों द्वारा मुझमें निहित अधिकार के आधार पर, कार्यकारी कानून के अनुच्छेद 2-बी की धारा 28 के अनुसार मैंने पाया कि न्यूयॉर्क राज्य में एक आपदा आई है, जिसके लिए प्रभावित स्थानीय सरकारें पर्याप्त रूप से प्रतिक्रिया में असमर्थ हैं, और मैं 15 जनवरी 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क राज्य के लिए एक राज्य आपदा आपातकाल की घोषणा करती हूं.”
गौरतलब है कि अमेरिका का न्यूयॉर्क(US state of New York) कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 5785 नए कोरोना केस आए हैं. कोरोना की शुरुआत से अभी तक न्यूयॉर्क राज्य में करीब 58 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. यह अभी तक कुल करीब 28 लाख केस मिले हैं, जिनमें करीब 23.26 लाख ठीक हो चुके हैं जबकि 4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
बीच में एक वक्त था जब राज्य में कोरोना वायरस(Corona virus) की स्थिति कंट्रोल नजर आ रही थी लेकिन अब फिर से कोरोना वायरस(Corona virus) संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में जा रहे हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए गवर्नर कैथी होचुल ने पूरे राज्य नें आपातकाल लगा दिया है.

Share:

  • इन 6 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफ़लता

    Sat Nov 27 , 2021
    नई दिल्‍ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन (fortune telling) होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved