
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी विभाग ने भगवान शिव (Bhagvan Shiv Notice) को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस (Notice of removal of illegal possession) दिया है. जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) के जल संसाधन विभाग(Department of Water Resources) के अधिकारियों का कारनामा इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, जल संसाधन विभाग(Department of Water Resources) द्वारा नहर किनारे के शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारी लोगों को नोटिस थमाया जा रहा है. इसी संबंध में जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के एसडीओ द्वारा 46 लोगों को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें जांजगीर के वार्ड नंबर 8 के नहर किनारे स्थित शिव मंदिर का नाम भी है.
जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के एसडीओ द्वारा एक नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया (Gave a week’s time to remove the possession) गया है. इस नोटिस को लेकर अब जल संसाधन विभाग के अधिकारी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.
मामला मीडिया में उजागर होने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपनी गलती स्वीकार करते हुए नोटिस वापस लेकर उसमें बदलाव करने कि दलील दे रहे हैं. शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा करना गलत ही है और इसे अपराध ही माना जाता है. सिंचाई विभाग ने शिव मंदिर के साथ-साथ 45 और भी कब्जा धारियों को भी नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर बेजा कब्जा हटाने को कहा है.
अब ऐसे में देखना होगा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी बेजा कब्जा हटाने में कितनी मुस्तैदी दिखाते हैं. फिलहाल जिले में शिव मंदिर के नाम नोटिस का विषय गरमाया हुआ है और जिला मुख्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved