
गुजरात के वडोदरा(Vadodara) में रेलवे कोच में मिले 19 वर्षीय युवती के शव मामले में नया खुलासा हुआ है। युवती की डायरी सामने आने के बाद पता चला था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। अब मेडिकल में भी इसकी पुष्टि हुई है। वडोदरा डिवीजन वेस्टर्न रेलवे एसपी परीक्षित राठौड़ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट(medical report) में रेप की पुष्टि के बाद विशेष जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इस टीम का नेतृत्व वेस्टर्न रेलवे के आईजीपी सुभाष त्रिवेदी कर रहे हैं।
ट्रेन कोच में लटका मिला था शव
चार नवंबर को गुजरात(Gujarat) क्वीन एक्सप्रेस के कोच में युवती का शव लटका मिला था। सबसे पहले शव रेलवे के ही सफाई कर्मचारियों को दिखा था। जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपर बर्थ से खुद को लटका कर अपनी जान दे दी थी। रेलवे की ओर से इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। युवती के पास से एक डायरी भी मिली थी, जिसने कई राज खोले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved