
उत्तर प्रदेश: जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों की उठा-पठक बढ़ती जा रही है. सत्ता पाने की रेस में सपा भी अपना पूरा दम लगा रही है. आए दिन सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव किसी न किसी पार्टी के नेताओं से मिलते दिख रहे हैं. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि सामजवादी पार्टी की कोशिश है कि क्षेत्र के दल और जो पार्टी के साथ आना चाहते हैं उन्हें साथ लेकर के आगे चले.
आजम खान पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब के ऊपर झूठे मुकदमे लगे हैं और ये केवल मैं नहीं कह रहा हूं, रामपुर से लेकर किसी से भी जानकारी ले लें, उस एसएसपी जिसने मुकदमे लगाए उसकी खुद जांच चल रही थी, तो आजम खान के उपर झूठे मुकदमे लगे हैं और स्वभाविक है कि लोग उनसे मिलेंगे. सीएम के यूपी टीईटी पेपर लीक पर दिए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार केवल बोलती है, अन्याय की धाराएं लगाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved