img-fluid

Reno7 Series भारत में जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगें जबरदस्‍त फीचर्स

November 30, 2021

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले हफ्ते अपने लैटेस्ट Reno7 Series स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं – ओप्पो रेनो 7, रेनो 7 प्रो और रेनो एसई। यह पहले ही बताया जा चुका है कि कंपनी ओप्पो रेनो 7 और रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन को जनवरी में किसी समय भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। अब, भारत में लॉन्च से पहले, प्रोडक्ट की प्राइज डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

OPPO Reno7 फोन की कीमत
91Mobiles की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OPPO Reno7 की कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच होगी जबकि प्रो मॉडल की कीमत 41,000 से 43,000 रुपये के बीच होगी। ऐसा लगता है कि OPPO Reno7 SE भारत में लॉन्च नहीं होगा। भारतीय बाजार में Reno7 सीरीज के फोन के साथ, चीनी कंपनी भी नए TWS ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है, लेकिन इस समय इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। ओप्पो वॉच फ्री के भी उसी समय भारत में आधिकारिक होने की उम्मीद है।

OPPO Reno7 स्‍मार्टफोन फीचर्स
OPPO Reno7 में 6.43-इंच का फुल HD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित है, साथ में 12GB RAM LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। आगे की तरफ, डिवाइस 32-मेगापिक्सेल स्नैपर से लैस है। फोन एंड्रॉइड 11-आधारित ColorOS 12 चलाता है और यह 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी द्वारा संचालित है।


OPPO Reno7 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
दूसरी ओर, OPPO Reno7 Pro में 6.55-इंच का फुल एचडी + 90 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1200-मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित है। यह 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में एक ट्रिपल-कैमरा है जिसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX766 सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस है। आगे की तरफ, इसमें भी 32-मेगापिक्सल का Sony IMX709 स्नैपर है। फोन एंड्रॉइड 11-आधारित ColorOS चलाता है और 65W चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी द्वारा संचालित है।

Share:

  • ब्याजखोरों की शामत, तीन मामले दर्ज

    Tue Nov 30 , 2021
    कल से थानों में सूदखोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए लग गई टेबलें-नीलगंगा, माधवनगर और चिमनगंज मंडी थाने में हुई शिकायत उज्जैन। उज्जैन में कोई काम धंधा तो है नहीं इसलिए कई लोग ब्याज का धंधा करते हैं और पैसा नहीं देने पर गुंडागर्दी करते हैं। ब्याज देने वालों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved