
भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते प्रदेश सरकार ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। कोरोना की पहली एवं दूसरे लहर के अनुभव के आधार पर सरकार ने माना है कि कोरोना प्रदेश में सबसे पहले भोपाल एवं इंदौर शहर में फैसला है। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में फैलता है। इसके चलते सरकार ने भोपाल एवं इंदौर में सख्ती बरतना श्ुारू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जिला आपदा प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते कहा कि सभी समितियां अलर्ट रहें। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत हैं।
आज वैक्सीनेशन महाभियान
प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर वैक्सीनेशन पर ध्यान दें। सेकंड डोज पर फोकस दें। पूरी कोशिश करें कि 18 से ज्यादा आयु वाले लोगों को 31 दिसंबर तक पूरे टीके लग जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved