img-fluid

आज ही चेत जाएं नहीं तो परिस्थितियां विकट होंगी

December 01, 2021

  • मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन कमेटियों की बैठक में कहा, अलर्ट मोड़ में रहें
  • भोपाल-इंदौर से प्रदेश में फैसला है कोरोना, दोनों शहरों बंदिशें

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते प्रदेश सरकार ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। कोरोना की पहली एवं दूसरे लहर के अनुभव के आधार पर सरकार ने माना है कि कोरोना प्रदेश में सबसे पहले भोपाल एवं इंदौर शहर में फैसला है। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में फैलता है। इसके चलते सरकार ने भोपाल एवं इंदौर में सख्ती बरतना श्ुारू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जिला आपदा प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते कहा कि सभी समितियां अलर्ट रहें। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत हैं।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस आ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए, इसके लिए हमें अभी से सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक में मंत्री, सांसद और विधायक के साथ ही जिला, वार्ड, ब्लॉक और पंचायत कमेटियां भी शामिल हुईं। अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमेक्रॉन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे। साथ ही जीनोम सीक्वोन भी कराए जाएंगे। सुलेमान ने कहा कि यदि भारत में ओमेक्रॉन आता है तो फैलने में डेढ़ से दो महीने लग सकते हैं। ऐसे में जनवरी तक केस बढ़ सकते हैं।

आज वैक्सीनेशन महाभियान
प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर वैक्सीनेशन पर ध्यान दें। सेकंड डोज पर फोकस दें। पूरी कोशिश करें कि 18 से ज्यादा आयु वाले लोगों को 31 दिसंबर तक पूरे टीके लग जाएं।

Share:

  • किसानों को अब नहीं मिलेगी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका

    Wed Dec 1 , 2021
    भोपाल। प्रदेश में अब किसानों की जमीनों के रिकॉर्ड पूरी तरह से डिजिटल हो गए हैं। लगभग सभी तहसीलों में जमीनों के रिकॉर्ड के डिजिटाइलेशन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही किसानों केा खसर-खतौनी एवं अन्य सेवाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध हो रही हैं। ऐसे में अब किसानों को आगे से भू-अधिकार एवं ऋण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved