img-fluid

चक्रवाती तूफान के खतरे के मद्देनजर एनडीआरएफ ने 62 टीमों को किया तैनात – डीजी अतुल करवाल

December 02, 2021


नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के खतरे (Threat) के मद्देनजर तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद एनडीआरएफ डीजी अतुल करवाल (NDRF DG Atul Karwal) ने कहा कि अंडमान निकोबार की 2 टीमों को मिलाकर एनडीआरएफ (NDRF) ने कुल 62 टीमों (62 teams) को तैनात कर दिया (Deployed) है।


एनडीआरएफ डीजी ने कहा कि राज्यों ने जितनी टीम की मांग की थी एनडीआरएफ ने उतनी टीमों की तैनाती कर दी है और इसके साथ ही 3-4 जगहों पर रिजर्व टीमों को भी रखा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर राज्य सरकारों की मांग के अनुसार सड़क द्वारा या एयर लिफ्ट करके भी तैनात किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बारे में एनडीआरएफ डीजी अतुल करवाल ने कहा कि आईएमडी की तरफ से चक्रवाती तूफान को लेकर मिली चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री ने यह रिव्यु मीटिंग बुलाई थी, ताकि सभी विभाग सही तरीके से समन्वय के साथ काम करें।

Share:

  • पुरुषों की डाइट में शामिल होना चाहिए ये खास चीजें, फर्टिलिटी के साथ एनर्जी लेवल में करती है सुधार

    Thu Dec 2 , 2021
    शरीर को हेल्दी रखने के लिए पुरुषों को ऐसी डाइट का सेवन करना चाहिए जो उनकी पोषक तत्वों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके. उन्हें फल, सब्जियां, साबुत अनाज(Whole grains), लीन मीट और कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करना चाहिए. उन्हें अपनी डाइट में फलों और सब्जियों (fruits and vegetables) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved