img-fluid

पति की हत्या के बाद घायल पत्नि ने भी तोड़ा दम

December 04, 2021

  • गोसलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी साले-जीजा गिरफ्तार

जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में ग्राम रामनगर में खेत में बाड़ी लगाने के विवाद में पति-पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक एवं उसके जीजा के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल पति की वारदात के बाद ही मौत हो गई थी तो वहीं उसकी पत्नि वर्षा ने आज मेडिकल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जीजा-साले को धर दबोचा है। गोसलपुर पुलिस ने बताया कि बीती शाम को रामनगर निवासी 45 वर्षीय लाला कोल एवं उसकी पत्नी वर्षा पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में लाला कोल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी वर्षा को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उसने भी उपचार दौरान दम तोड़ दिया।



वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पतासाजी की तो मृतक लाला की 13 वर्षीय बेटी कल्पना ने पुलिस को बीते दिवस वह स्कूल से वापस अपने घर पहुंची थी। घर पर उसकी बहन रश्मि थी एवं मम्मी पापा खेत गए हुए थे। उसने स्कूल का बैग घर में रखा और खेत पहुंची। जहां उसने देखा कि गांव का ही गांधी उर्फ दीप्पू उर्फ दीपक कोल एवं उसका जीजा सुहागी वाला दीपक कोल उसके खेत में बाड़ी लगा रहे हैं। उसके पिता लाला कोल ने मना किया तो दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी। पिता ने गाली गलौज का विरोध किया तो गांधी उर्फ दीपू तथा उसके जीजा दीपक कोल ने उसके पिता लाला के साथ मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मां वर्षा बीच-बचाव करने आई तो दोनों ने मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी मारकर उसकी मॉ को भी चोटे पहुंचा दी। यह देखकर कल्पना दौड़ कर अपने घर पहुंची और अपनी बहन रश्मि को पूरी घटना बताई। जिसके बाद रश्मि, कल्पना और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि लाला कोल की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल वर्षा का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार लिए भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गांधी उर्फ दीप्पू उर्फ दीपक कोल निवासी रामनगर एवं दीपक कोल निवासी सुहागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Share:

  • शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुराचार

    Sat Dec 4 , 2021
    महिला थाने में प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश में पुलिस जबलपुर। उखरी क्षेत्र में किरायेदार महिला व एक युवक के बीच दोस्ती हो गई और दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा। जिसके बाद कटिंग की दुकान चलाने वाले आरोपी युवक ने महिला को अपने झांसे में लिया और उससे शादी का झांसा देकर उसका दैहिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved