
जबलपुर। मझौली पुलिस ने बताया कि आंनद जैन उम्र 44 वर्ष निवासी गंाधी भवन के सामने मेन रोड मझौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खाद बीज की दुकान संचालित करता है ग्राम मोहनिया में उसका संवेग एवं निधि वेयर हाउस है। वह अपनी मोटर सायकल से ग्राम मोहनिया वेयर हाउस जा रहा था। जैसे ही शाम लगभग 7.30 बजे मोहनिया के पहले आम के बगीचा के पास पहुॅचा उसी समय पीछे से आ रही एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल में तीन युवक उम्र 20-25 वर्ष के आये बीच में बैठे युवक ने उससे कहा कि मेरा नाम सुदीप है तो उसने कहा उसका नाम आनंद जैन है, एैसा कहते हुये उसने अपनी मोटर सायकल आगे बढ़ा दी।
जिसके बाद मोटर सायकल सवार तीनों ने उसका पीछा करके उसकी मोटर सायकल रोक लिये और पीछे बैठे व्यक्ति ने चाकू जैसी चीज से हमला कर दाहिने जांघ में चोट पहॅुचा दी और तीनों मोटर सायकल से बचैया रोड तरफ भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved