img-fluid

दिल्ली में 12 ओमिक्रॉन संदिग्ध, जीनोम सीक्वेंसिंग का इंतजार : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

December 04, 2021


नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 12 संदिग्ध (12 Omicron suspects) मरीजों का पता चला है। उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) का इंतजार है (Awaited) । उन्होंने कहा कि सभी को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।


मंत्री जैन ने कहा, “दिल्ली में कल (शुक्रवार) तक ओमिक्रॉन के कुल 12 संदिग्ध मरीज थे। उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आज शाम या कल तक आ जाएगी।” उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास दो – एक आईएलबीएस में और एक एलएनजेपी में – जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाएं हैं।
नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “चिंता व्यक्त करने से अधिक, यह सावधानी और सतर्कता का विषय है। हम सभी को इस कोविड वैरिएंट के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।”

उन्होंने बताया किया कि वैश्विक स्वास्थ्य निकाय डब्ल्यूएचओ ने इसे चिंता का एक वैरिएंट (वैरिएंट ऑफ कंसर्न) कहा है, लेकिन यह नहीं कहा है कि यह एक बड़ी आपदा का कारण बनेगा। उन्होंने कहा, “विदेश से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है। किसी को भी बिना जांच के जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने हेपेटाइटिस के बारे में बात करते हुए कहा कि देश और दिल्ली में हेपेटाइटिस बहुत अधिक है, लेकिन इसके बारे में जागरूकता की कमी है। मंत्री जैन ने कहा, “दिल्ली सरकार हेपेटाइटिस बी और सी दोनों के लिए मुफ्त इलाज प्रदान करती है। दिल्ली में 70 प्रतिशत बच्चों के लिए हेपेटाइटिस टीकाकरण किया जा रहा है, हम इसे 100 प्रतिशत तक ले जाएंगे। इसके लिएमोहल्ला क्लीनिकों को हेपेटाइटिस दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी, डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि मोहल्ला क्लीनिक में भी इसका इलाज किया जा सके।”

Share:

  • कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी 10 लाख की सहायता : डब्ल्यूसीडी

    Sat Dec 4 , 2021
    नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) के अनुसार कोविड-19 (Covid-19) में अपने परिवार को खोने वाले अनाथ बच्चों (Orphan survivors) को 10 लाख की सहायता मिलेगी (Get 10 Lakh assistance) । मंत्रालय के अनुसार प्रत्येक बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर उसके लिए 10 लाख रुपये का कोष बनाएंगे । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved