
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Senior Journalist Vinod Dua) का लम्बे समय से चल रही बीमारी के कारण निधन हो गया है। शनिवार को उनकी बेटी और कॉमिक-अभिनेता मल्लिका दुआ ने इस बात की पुष्टि की है । 67 वर्षीय पत्रकार का अंतिम संस्कार रविवार को होगा। वह दूरदर्शन और एनडीटीवी के साथ प्रसारण हिंदी पत्रकारिता में अग्रणी थे। उन्हें हाल ही में “बेहद गंभीर और नाजुक” स्थिति के कारण दिल्ली में डॉक्टरों की सलाह पर अपोलो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया था।
मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा कि “हमारे निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है। उन्होंने एक अद्वितीय जीवन जिया, दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से 42 वर्षों तक पत्रकारिता की उत्कृष्टता के शिखर तक बढ़ते हुए, हमेशा सत्ता के लिए सच बोलते रहे। वह अब हमारी माँ, उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में है जहाँ वे गाना, खाना बनाना, यात्रा करना और एक दूसरे को दीवार पर चढ़ना जारी रखेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved