img-fluid

जम्मू-कश्मीर: टीकाकरण करवा चुके यात्री ही कर सकेंगे मां वैष्णो के दर्शन, श्राइन बोर्ड ने जारी किए नए नियम

December 05, 2021

कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दर्शन को आने वाले यात्रियों से कोरोना नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। उन्होंने 72 घंटों तक पुरानी कोरोना रिपोर्ट या दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी।

इसके अलावा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी यात्री के पास ये सब नहीं है, तो उसकी मौके पर ही जांच की जाएगी। रिपोर्ट नकारात्मक आने पर ही उसे भवन की ओर प्रस्थान करने की अनुमति मिलेगी। यात्रियों के लिए पहले से ही मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही भवन मार्ग पर शारीरिक दूरी बनाए रखने और अपने साथ मास्क लगाने की सलाह दी गई है।


कोविड-19 के मद्देनजर अपनाए जाने वाले विभिन्न एहतियाती उपायों के बारे में तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर लगाए गए बहुउद्देश्यीय ऑडियो सिस्टम और हाई-टेक वीडियो वॉल से भी नियमित जागरूक किया जा रहा है।

कटड़ा में 61 यात्री मिले संक्रमित
माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए कटड़ा पहुंचे 61 यात्री रैपिड टेस्ट किए जाने पर संक्रमित पाए गए। इसके बाद उनको वापस भेज दिया गया। अब जिले में 226 सक्रिय मामले हो गए हैं। शनिवार को 11 लोग कोरोना मुक्त भी हुए।

जिले में पिछले चार दिनों में 195 मामले संक्रमण के मिल चुके हैं। मामलों में बढ़ोत्तरी होती देख प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को नियमों का पालन करने को कहा है। हालांकि जिले में अब तक किसी भी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है।

Share:

  • Infinix भारत में जल्‍द ला रही ये धमाकेदार फोन, फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

    Sun Dec 5 , 2021
    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन यह माना जा रहा है कि इन्फिनिक्स अपना नया स्मार्टफोन, Infinix Note 11 भारत (India) में इसी महीने लॉन्च कर सकता है। आइए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved