img-fluid

शादी का झांसा देकर युवती को किया गर्भवती

December 05, 2021

  • तनाव में आकर युवती ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

जबलपुर। प्रेमी द्वारा एक 19 वर्षीय युवती से पहले प्यार कर शादी का वादा किया गया। इसके बाद दबाव बनाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात कराकर उसे धोखा दे दिया। प्रेमी द्वारा धोखा देने से तनाव में आकर युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में मामले की पूरी जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपी युवक े विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार 19 वर्षीय छात्रा मूलत: कुंडम की रहने वाली थी। जो कि शहर में छोटा फुहारा में किराए के मकान में रहकर एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।


इसी बीच उसका दोस्त कुंडम निवासी अंकित तेकाम से उसकी दोस्ती हो गई। अंकित ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने का वायदा किया। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। जिसके बाद अंकित ने उसका गर्भपात करा दिया। बात में अंकित ने युवती से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। जिससे व्यथित होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि मौके से मिली सुसाइड नोट में मृतिका ने पूरी कहानी लिखी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

  • मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश

    Sun Dec 5 , 2021
    जबलपुर। थाना चरगंवा में आज सुबह राजेश पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी भारतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह लगभग 9 बजे उसे गांव का सुरेश पटैल गांव में मिला तो उसने सुरेश पटैल को उधार दिये 4 हजार रूपये वापस मांगे इसी बात पर से सुरेश पटैल गाली गलौज करने लगा उसने गालियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved