img-fluid

ओमिक्रॉन की दहशद के बीच स्कूल-कॉलेज में कोरोना का केहर, कर्नाटक में 69 छात्र-टीचर पॉजिटिव

December 05, 2021

कर्णाटक। कोरोना (corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने भारत (India) में सबसे पहले कर्नाटक (Karnataka) में अपना कदम रखा है। ओमिक्रोण (Omicron Variant) की दहशद के बिच कर्णाटक के चिकमगलुरु जिले (Chikkamagaluru) के नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में  40 छात्र/शिक्षक कोविड पॉज़िटिव (covid positive) पाए गए हैं। वहीं, शिवमोगा जिले (shivmoga district) में एक निजी नर्सिंग स्कूल (private nursing school) के 29 बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार (Deputy Commissioner KB Shivakumar) ने बताया कि ये बच्चे रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) में पॉज़िटिव पाये गए हैं और इनमें से ज़्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।आगे कमिश्नर ने यह भी कहा कि “ये बच्चे विभिन्न राज्यों से इस निजी नर्सिंग स्कूल में आए हैं। हमने हॉस्टल परिसर को सील कर दिया है। संस्थान के करीब 29 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।” डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं और जांच की जा रही है। बता दें कि कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षिणिक संस्थानों में कार्यक्रमों के आयोजन ना करने का निर्देश दिया है। साथ ही इसके सरकार ने स्कूल व कॉलेजों में भी अगले दो माह तक किसी प्रकार के सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बैन लगा दिया है।


बता दे कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,796 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,33,255 हो गई है। वहीं, कोरोना महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 4,73,326 पहुंच चुका है।

Share:

  • BJP में शामिल हुए JDU नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश, ट्रंप के लिए कर चुके हैं काम

    Sun Dec 5 , 2021
    लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लखनऊ (Lucknow) में उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। अमरीश त्यागी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved