img-fluid

Realme कल लॉन्‍च करेंगी ये तगड़ा फोन, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

December 08, 2021

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इसी महीने यानी दिसंबर में अपने अगले फ्लैगशिप जीटी सीरीज स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 प्रो को लॉन्च (Realme GT 2 Pro Launch Date) करने वाली है। बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट के जरिए इस आगामी Realme Mobile फोन की लॉन्च तारीख को कंफर्म कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का ये फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा, याद दिला दें कि क्वालकॉम ने इस चिपसेट को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया था।

Realme GT 2 Pro Price (संभावित)
इस Realme Mobile फोन के बेस मॉडल की कीमत USD 799 (लगभग 60,000 रुपये) होने की उम्मीद है।


Realme GT 2 Pro Specifications (संभावित)
इस आगामी Realme Smartphone के कुछ दिनों पहले फीचर्स और रेंडर्स ऑनलीक्स ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर लीक किए थे। लीक हुए रेंडर्स को देखने से पता चला था कि फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। इसके अलावा फोन को 6.8 इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ WQHD+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा जा सकता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Realme GT 2 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 SoC का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 स्किन पर काम कर सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिल सकती है। फोन के 125 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारे जाने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी VoLTE, 5G सपोर्ट के साथ डुअल-सिम का साथ मिल सकता है।

Share:

  • ओल्फ स्कॉल्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, 16 साल बाद एंगेला मर्केल की होगी विदाई

    Wed Dec 8 , 2021
    नई दिल्ली। जर्मन संसद ने बुधवार को ओल्फ स्कॉल्ज को देश का नया चांसलर चुन लिया। वह मौजूदा चांसलर एंगेला मर्केल का स्थान लेंगे। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी। सितंबर में मामूली अंतर से जीत हासिल की थी स्कॉल्ज (63) की ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ पार्टी ने 26 सितंबर को हुए चुनाव में मामूली अंतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved